दोस्तो हम अपनी जिंदगी में चाहे कितना भी क्यू ना कमा ले और हमारे पास चाहे कितना भी पैसा क्यू ना हो पर एक दिन ऐसा आता है जब हमारे पास कुछ नही होता और हमे पैसे की बहुत ही जरूरत होती है, तब हमारे पास पैसा नहीं होता, क्युकी जब हमारे पास पैसा होता है तो हम उसकी कदर नही करते और सारा पैसा उड़ा देते है। पर एक दिन ऐसा आता है की हम सोचते है की काश वो पैसा हमने बचा कर रखा होता और काश उन पैसों की कदर की होती, तो हम ये सब सोचते है। पर उस वक्त सोचने का कोई फायदा नही होता क्युकी हमारे पास पैसे नहीं होते। तो हम परेशान हो जाते है की अब क्या किया जाए, कहा से पैसे ले, और कैसे अपनी मुसीबतें दूर की जाए। तो दोस्तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्युकी दोस्तो आज मैं आपको ऑनलाइन लोन के बारे में बताने वाली हूं, जो आप अपने घर बैठे ले सकते हो, आपको कही भी नही जाना होता, आप बस मोबाइल की मदद से इस लोन को ले पाएंगे। तो दोस्तो आज मैं आपसे जिस एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाली हू उसे आप पहले से ही जानते होंगे और आप में से बहुत सारे लोगो ने उसको इस्तेमाल भी किया होगा, जी हां आज मैं बात कर रही हू PhonePe के बारे में, PhonePe लोन भी देता है, दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग ये सोच रहे होंगे की PhonePe कब से लोन देने लगा, जी हां दोस्तो आप बिल्कुल सही सुन रहे है PhonePe लोन देता है, ये सब आपको पता चलेगा जब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे की PhonePe लोन कैसे देता है। दोस्तो आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हो की आप PhonePe से लोन किस तरीके से ले सकते हो, PhonePe से कितना लोन मिलेगा, PhonePe से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, PhonePe से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, PhonePe से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, PhonePe से कौन-कौन लोन ले सकता है,तो ये सब हम जानेंगे आज की इस पोस्ट में।
- इसे भी पढ़ें – RupeeRedee Loan App Se Loan Kaise Apply Kare : RupeeRedee Loan App Se Loan Online – RupeeRedee Loan App Review In Hindi
विषय चुने
PhonePe क्या है?

दोस्तो सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगी की PhonePe क्या है, ये जानना जरूरी है PhonePe से लोन लेने से पहले। PhonePe एक पैसे का लेन-देन करने वाली बहुत बड़ी कंपनी है जिसे बहुत सारे लोग प्रयोग कर सकते है। अगर दोस्तो मेरी बात की जाए मैं पिछले 4 से 5 साल से कर रही हू, आप PhonePe से मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हो, PhonePe से आप बिजली का बिल भी भर सकते हो, PhonePe से आप गैस भी बुक कर सकते हो और भी काफी सारी चीजे आप PhonePe की मदद से कर सकते हो। दोस्तो PhonePe ने हमारी जिंदगी को पहले से बहुत ज्यादा आसान बना दिया है।
- इसे भी पढ़ें – Indusind Bank Se Loan Kaise Le : इंडसइंड बैंक से लोन कैसे ले – Indusind Bank Personal Loan Apply Online
PhonePe Loan Kaise Milta Hai?
दोस्तो अब मैं बात कर लेती हू PhonePe Loan कैसे मिलता है, लेकिन दोस्तो यहां पर आपको एक चीज का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है इसके बारे में मैं आपको बता दू, जिसका आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना है की PhonePe Loan नही देता है। दोस्तो अब आप सभी सोच रहे होंगे कि PhonePe Loan नही देगा तो हमे लोन देगा कौन। PhonePe आपको सीधा लोन नही देता है, वो आपको Flipkart की मदद से लोन देता है, तो ये लोन मिलेगा कैसे वो मैं आपको आगे बताने वाली हूं।
- इसे भी पढ़ें – Vizzve Microseva Loan App Se Loan Kaise Milega : Vizzve Microseva Loan App Se Loan – Vizzve Microseva Loan App Review In Hindi
PhonePe Loan कितने ब्याज पर देता है?
दोस्तो PhonePe जो लोन है आपको जानकर बहुत खुशी होगी, की PhonePe आपको बिना ब्याज के लोन देता है, मेरे कहने का मतलब है की PhonePe आपको 0% ब्याज पर 45 दिनों के लिए लोन देता है यानी की 45 दिनों तक आप ब्याज फ्री इस्तेमाल कर सकते हो।
- इसे भी पढ़ें – BadaBro Loan App Se Loan Kaise Lete Hai : BadaBro Loan App Se Loan Apply Online – BadaBro Loan App Review In Hindi
PhonePe Loan कितने दिनों के लिए देता है?
दोस्तो जैसा की मैने आपको ऊपर बताया कि PhonePe आपको 45 दिनों तक लोन देता है और वैसे दोस्तो PhonePe Loan जो है वो आपको 2 से 6 महीने तक मिलता है।
- इसे भी पढ़ें – Navi Loan Kaise Liya Jata Hai : Navi Se Personal Loan Kaise Le – Navi Loan App Se Home Loan Kaise Le
Why PhonePe Loan?
- ये बिलकुल 100% ऑनलाइन लोन है आपको ऑफलाइन कही जाने की जरूरत नही है।
- यहां आपको बहुत ही कम दस्तावेज पर लोन मिल जाता हैं।
- यहां आपको ब्याज फ्री लोन मिलता है।
- आप इस लोन को कही से भी आवेदन कर सकते हो पूरे भारत में।
- यह आपको काफी ज्यादा समय के लिए लोन मिल जाता है।
- यहां आपका जैसे ही लोन अप्रूव होता है वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
PhonePe Loan का इस्तेमाल कहा कहा कर सकते हो?
- आप PhonePe Loan की मदद से किसी भी तरह का बिल पे कर सकते हो।
- आप PhonePe Loan की मदद से फोन रिचार्ज कर सकते हो।
- आप PhonePe Loan की मदद से Flipkart, Amazon जैसी शॉपिंग वेबसाइट से आप कोई भी समान खरीद सकते हो।
PhonePe Loan कौन-कौन ले सकता हैं?
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 से लेकर 69 साल होनी चाहिए।
- आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
PhonePe Loan लेने के लिए कौन- कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
- ID Proof(इसके अंदर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पासपोर्ट दे सकते हो)
- Address Proof(iske अंदर आप अपना पैन कार्ड, पासपोर्ट, और ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हो)
PhonePe Loan Kaise Le?
- दोस्तो सबसे पहले आपको PhonePe एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से या एप स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको PhonePe में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से जोड़ लेना है।
- इसके बाद आपको एक और एप्लीकेशन को डाउनलोन को इंस्टॉल कर लेना है प्ले स्टोर से या एप स्टोर से, जिसका नाम है Flipkart।
- इसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से Flipkart me register कर लेना है, जिस नंबर से अपने PhonePe में रिजिएटर किया था।
- इसके बाद आपको Flipkart में जाना है वहा पर आपको एक Flipkart Pay Later का ऑप्शन मिलेगा उसे शुरु कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड , आधार कार्ड Flipkart Pay Later में डाल देना है।
- इसके बाद आपके आधार से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, उसपर एक OTP आएगा, उसे आपको डाल देना है।
- इसके बाद आपको एक लिमिट मिल जायेगी Flipkart Pay Later के अंदर ही।
- इसके बाद आपको PhonePe एप्लीकेशन को खोल लेना है।
- इसके बाद आपको PhonePe में एक My Money का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको एक Flipkart का ऑप्शन नजर आएगा।
- इसके बाद आपको Flipkart के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आप इस लोन इस्तेमाल PhonePe के अंदर कर सकते हो।
PhonePe – PhonePe Loan Apply Online
PhonePe Loan Repayment कैसे करे?
दोस्तो आपने अभी जो लोन लिया है PhonePe से आप उसे PhonePe के अंदर से ही वापिस कर सकते हो, इसके लिए आपको करना क्या है PhonePe एप्लीकेशन को खोल लेना है, इसके बाद आपको उसमे एक ऑप्शन मिलेगा Loan Repayment का उसपर आपको क्लिक करना है वहा पर, आपको बहुत सारी लोन कंपनिया मिलेगी, अपने जिस जिस कंपनियों से लोन लिया है या PhonePe से जो लोन लिया है उसे आप वापिस कर सकते हो।
PhonePe Loan Costomer Care Number
- Contact Us :- 080-68727374/022-68727374
आज हमने जाना की PhonePe Loan से लोन के लिए कैसे आवेदन करे, PhonePe Loan से कितना लोन मिलेगा, PhonePe Loan से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, PhonePe Loan से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, PhonePe Loan से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, तो ये सब हमने आज की पोस्ट में जाना। दोस्तो आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें और आपको इस पोस्ट से संबंधी कोई डाउट हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।